हाईटेंशन लाइन से स्पार्किंग होने से छह बीघे की फसल जलकर राख

हाईटेंशन लाइन से स्पार्किंग होने से छह बीघे की फसल जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन से स्पार्किंग होने से छह बीघे की फसल जलकर राख


हमीरपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र के मवई जार गांव में शनिवार को हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से करीब छह बीघे की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों के साथ फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसान को एक लाख से अधिक का नुकसान होने की संभावना है।

ग्राम प्रधान कामता प्रसाद वर्मा ने बताया कि मवईजार निवासी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा का निजी नलकूप है और उसने करीब छह बीघे में गेहूं की फसल बो रखी थी। फसल पककर तैयार थी। लेकिन शनिवार को ट्रांसफार्मर के पास से चिंगारी निकली और उसकी पकी खड़ी फसल पर आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के बाद ही आग बुझ सकी। किसान राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस घटना में एक लाख से अधिक का उसका नुकसान हुआ है।

किसान ने बताया कि पिछले साल भी हाईटेंशन लाइन से उसके खेत में आग लगी थी। लेकिन किसी तरह से काबू कर ली गई थी। उसके खेत से हाईटेंशन लाइन की दो अलग-अलग लाइन पड़ी हुई है। जिससे उसकी फसल हमेशा हादसे की चपेट में बनी रहती है। पीड़ित किसान ने बताया कि जब लाइन बिछाई जा रही थी तब उसने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। पूर्व प्रधान महेश शिवहरे ने पीड़ित को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story