मुरादाबाद: चार माह में 59 हजार लाेगों ने तोड़ा यातायात नियम,डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगा
मुरादाबाद, 20 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं। पिछले चार माह में 59 हजार से ज्यादा मामले यातायात नियम तोड़ने के सामने आ चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।
इस साल जनवरी माह में बिना हेलमेट दो पहिया चलाने में 9490 चालान किए गए। इनके अलावा बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने में 595, मोबाइल पर बात करते समय ड्राइविंग करने में 120 लोगों के चालान किए गए हैं।
ओवर स्पीड में भी 119 चालान किए गए हैं जबकि दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने में 1489 मामलों में कार्रवाई की गई है। वाहनों से प्रदूषण फैलाने के मामले में भी कार्रवाई की गई है। इसी तरह फरवरी, मार्च और अप्रैल भी लोगों ने यातायात के नियम तोड़े।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंघल ने बताया कि चार माह में 59059 चालान किए गए हैं। जिन पर एक करोड़ 48 लाख 98 हजार 450 रुपये का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।