सीएसजेएमयू का 37वां दीक्षांत समारोह 22 मार्च को, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता



- कुलाधिपति स्वर्ण समेत 59 छात्रों को मिलेगा 91 पदक

कानपुर,18 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) का 37वां दीक्षांत समारोह 22 मार्च को होगा। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। यह जानकारी शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने दी।

उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह में 59 छात्रों को 91 पदक मिलेंगे। कोरोना संक्रमण का सही आकलन करने वाले आईआईटी के वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण समेत छह पदक मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहेंगी। विश्वविद्यालय के 983 छात्र, 808 छात्राओं और महाविद्यालय के 108771 छात्र, 118869 छात्राओं को डिग्री दी जायेगी। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में पहली बार 65 छात्र व 64 छात्राओं को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी।

इसमें प्राथमिक विद्यालय के अलावा राजकीय बालगृह और टीबी से मुक्त हुए बच्चे भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान बेहतर काम करने वाली 25 आंगनबाड़ी की महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि अमृत सरोवर, ऑडिटोरियम का नामकरण वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, सेवा पार्क, राजकीय बालगृह के कंप्यूटर सेंटर, प्रदेश के 75 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का चित्र व जीवन, ई-ऑफिस, डायवर्सिटी पार्क, 21 भवनों का शिलान्यास व सात का नवीनीकरण के साथ शुभारंभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story