राजस्व प्राप्ति में 59.17 प्रतिशत की वृद्धि : नितिन अग्रवाल
लखनऊ, 01 फरवरी(हि. स.)। आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग में माह जनवरी-2024 में 5,005.06 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां हुयी हैं। गत वर्ष के माह जनवरी-2023 के सापेक्ष 59.17 प्रतिशत की वृद्धि हैं।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि माह जनवरी-2024 तक कुल 36,122.36 करोड़ रुपये की प्राप्तियां हुयी है। आलोच्य अवधि की गत वर्ष की राजस्व प्राप्तियां 31,246.62 करोड़ के सापेक्ष 4875.74 करोड़ रूपये की वृद्धि हुई है, जो गत वर्ष के सापेक्ष 15.60 प्रतिशत ज्यादा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।