सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में 58.31 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

WhatsApp Channel Join Now
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा में 58.31 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित


प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा रविवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 58.31 प्रतिशत रही।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार उक्त परीक्षा प्रदेश के पांच जनपदों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर व मेरठ के 91 परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्र 9ः30 से 11ः30 बजे तक हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 40,923 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें लगभग 58.31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story