प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए वृद्धाश्रम से 56 श्रद्धालु अयोध्या रवाना

प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए वृद्धाश्रम से 56 श्रद्धालु अयोध्या रवाना
WhatsApp Channel Join Now
प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए वृद्धाश्रम से 56 श्रद्धालु अयोध्या रवाना


प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए वृद्धाश्रम से 56 श्रद्धालु अयोध्या रवाना






झांसी, 26 जून (हि.स.)। सेवा कार्यों में अग्रणी रोटरी क्लब आफ झांसी सिटी (3110) ने इस वर्ष सेवा के क्षेत्र में आईटीआई लहर गिर्द स्थित वृद्धाश्रम को चुना है। क्लब की ओर से इस बार वृद्धाश्रम के 56 लोगों को भगवान राम के भव्य मन्दिर अयोध्या के दर्शन कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एक वातानुकूलित बस महानगर के इलाइट चौराहा से मंगलवार की देर रात रवाना की गई। बस को सदर विधायक पं0 रवि शर्मा एवं दैनिक जागरण के सम्पादक सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अतिथियों ने रोटरी क्लब के अति पुण्यशाली कार्यों की मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रशंसा की।

बस में सवार सभी वृद्ध जनों की देखभाल के लिए एक चिकित्सक व दो पर्यवेक्षक भी भेजे गये हैं। बस में सवार 30 बुजुर्ग पुरुष एवं 26 वृद्ध महिलायें हैं जो अयोध्या पहुंचकर सरयू स्नान, हनुमानगढ़ी, भगवान श्रीराम एवं उनसे जुड़े तमाम पौराणिक स्थलों के दर्शन करेंगे। उनके आने-जाने, ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था आदि का समस्त खर्च रोटरी क्लब आफ झांसी सिटी (3110) के सदस्यों द्वारा ही वहन किया गया है। इन श्रद्धालुओं को वहां वीआईपी दर्शन कराने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय से भी सम्पर्क किया गया था, जिनकी स्वीकृति मिलते ही इन श्रद्धालुओं को झांसी से वातानुकूलित बस द्वारा अयोध्या के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर पावर ग्रिड कारपोरेशन के अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, क्लब अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री प्रमोद जैन, महेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल रेमण्ड, राजीव रंजन, ललित जैन, आशीष अग्रवाल, प्रदीप साहू, वीरेंद्र शर्मा, विनोद लिखधारी, संतोष सूरी, राजेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, आलोक कनकने, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबा, विक्रम जैन, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सहगल, प्रवेंद्र खरे, भरत सेठ, सुनील नायक, अजय दुबे, अतुल दुबे, लक्ष्मीकांत सिजरिया मौजूद रहे। संचालन आशीष अग्रवाल ने किया। अंत में ललित जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story