55 साल बाद ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगा मुरादाबाद मंडल का गजेटियर
- गजेटियर का प्रथम संस्करण निकालने के बाद काफी अनुभव हासिल हुआ : कमिश्नर
- मुरादाबाद मंडल में वर्ष 1968 में प्रकाशित हुआ था गजेटियर
मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल का गजेटियर प्रकाशित होने के बाद पुस्तक स्वरूप में शीघ्र जनता के समक्ष जल्द ही आएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत स्तर तक 55 साल बाद शीघ्र ही लोग गजेटियर को पुस्तक के रूप में पढ़ेंगे। इस गजेटियर के लिए मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने काफी प्रयास किया हैं।
मुरादाबाद मंडल में 1968 में सरकारी स्तर पर गजेटियर प्रकाशित हुआ था। उसके बाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने गजेटियर तैयार करने का बीड़ा उठाया। काफी प्रयास के बाद मंडल का गजेटियर का फ्रंट पेज तैयार होने पर उसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया था। कमिश्नर ने कुछ प्रतियां तैयार कराईं। इसमें मंडल ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों, भौगोलिक और आर्थिक विकास के साथ, विभूतियों की कर्मठता को शामिल किया गया है।
मंडलायुक्त ने पंचायत भवन सभागार में पुस्तक का लोकार्पण किया था। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के सहयोग से गजेटियर की पुस्तक की प्रतियां छपकर तैयार हो गई हैं। पुस्तक का मूल्य लगभग पांच सौ रुपये आएगा। इन पुस्तकों को मंडल के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर तक भेजा जाएगा। गजेटियर को प्रदेश सरकार ने हाथोंहाथ लिया। शासन ने जिला स्तर पर गजेटियर प्रकाशित करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने बताया कि गजेटियर का प्रथम संस्करण निकालने के बाद काफी अनुभव हासिल हुआ है। अब दूसरा संस्करण शुरू करने की तैयारी चल रही है। प्रथम संस्करण में लखनऊ से लेकर मुरादाबाद तक करीब 52 अधिकारियों को लगाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।