मुरादाबाद के 54 किसानों को मिलेंगे तालाब, बढ़ेगी आय

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद के 54 किसानों को मिलेंगे तालाब, बढ़ेगी आय


मुरादाबाद, 10 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप के तहत किसानों को 54 तालाब दिए जाएंगे। किसानों को तालाब लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। भूमि संरक्षण अधिकारी महेश कुमार ने मंगलवार काे बताया कि पर ड्राप मोर क्राप योजना के तहत वर्षा जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना संचालित है।

कृषि निदेशालय ने जिले को 54 तालाब देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट (www.agridarshan.up.gov.in) पर आवेदन करना होगा। किसानों आय बढ़ाने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए खेत तालाब योजना शुरू की गई है। प्रत्येक तालाब का आकार 22 मीटर लंबाई, 20 मीटर चौडाई और तीन मीटर गहरा होगा। इसकी कुल लागत 1.05 लाख रुपये है। 52500 रुपये का अनुदान सरकार देगी। तालाब की खोदाई का कार्य मशीन से किसानों को स्वयं करना होगा। किसान अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8887871618 पर संपर्क कर सकते हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story