लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर पांच बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ
लखनऊ, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज शनिवार को उप्र की 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान महाराजगंज 58.66 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम बांसगांव (सुरक्षित) सीट पर 52.06 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, उन सीटों पर पांच बजे तक महाराजगंज में 58.66 प्रतिशत, गोरखपुर 52.53 प्रतिशत, कुशीनगर 56.04 प्रतिशत, देवरिया 54.13 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 50.06 प्रतिशत, घोसी 53.19 प्रतिशत, सलेमपुर 50.21 प्रतिशत, बलिया 50.56 प्रतिशत, गाजीपुर 53.53 प्रतिशत, चंदौली 58.19 प्रतिशत, वाराणसी 54.58 प्रतिशत, मीरजापुर 55.83 प्रतिशत और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) में 54.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सातवें और आखिरी चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।