मुरादाबाद में 535 बूथों पर 9300 लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात'

मुरादाबाद में 535 बूथों पर 9300 लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात'
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में 535 बूथों पर 9300 लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात'








मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 108वां संस्करण रविवार को नगर व देहात मिलाकर 535 बूथों पर लगभग 9300 लोगों ने सुना। कार्यक्रम के बाद सभी बूथों पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुरादाबाद नगर विधानसभा से नगर विधायक रितेश गुप्ता ने लाइनपार नगर मंडल में बूथ संख्या 339 पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना।

क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने बूथ 221 पर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा 316, महापौर विनोद अग्रवाल 169, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त 473, एमएलसी गोपाल अंजान 179, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता 478, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी केके मिश्रा 234, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश वर्मा 31, साध्वी गीता प्रधान 457, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा 184 अल्पना रितेश गुप्ता 172, प्रिया अग्रवाल 171, मनोज गुप्ता 278, पार्षद दल उपनेता सुरेंद्र बिश्नोई 238, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त 239, बूथ संख्या 176 पर महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, अनुज शर्मा ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।

इसके अलावा नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डॉ. गौरव श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, नत्थूराम कश्यप, निमित्त, राजीव गुप्ता, नवदीप टंडन, गिरीश भंडूला, हेमराज सैनी, दिनेश सिसोदिया, राहुल शर्मा, विशाल त्यागी, चंद्र प्रजापति, अजय वर्मा, शमी भटनागर, सुनीता शर्मा, शशि किरण, हरीश जाटव, सर्वेश पटेल, नितिन सोनी, सोनू शर्मा, गेत्रपाल सिंह समेत अन्य ने मन की बात कार्यक्रम सुना।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story