न्यू हॉलैंड कंपनी में कानपुर आईटीआई व डिप्लोमा के 52 बच्चों का चयन
कानपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। राजकीय आईटीआई पांडु नगर में सोमवार को आई न्यू हॉलैंड प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की कंपनी में कुल 52 बच्चों का चयन हुआ। यह जानकारी राजकीय आईटीआई पांडु नगर के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी में रोजगार पाने के लिए आईटीआई और डिप्लोमा के 142 युवक एवं युवतियां शामिल हुए और अपनी कुशलता दिखाई। हालांकि कंपनी के प्रतिनिधियों ने कुल 52 बच्चों का चयन किया। चयनित हुए युवक व युवतियों को 13952 रूपये प्रतिमाह मानदेय देगी और एक समय का भोजन नि:शुल्क, खाना कैंटीन की सुविधा इसके साथ मेडिकल इंश्योरेंस आदि सुविधाएं भी कंपनी मुहैया कराएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।