आबकारी विभाग ने फरवरी में 5,138.84 करोड़ राजस्व प्राप्त किया : नितिन अग्रवाल

आबकारी विभाग ने फरवरी में 5,138.84 करोड़ राजस्व प्राप्त किया : नितिन अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
आबकारी विभाग ने फरवरी में 5,138.84 करोड़ राजस्व प्राप्त किया : नितिन अग्रवाल


लखनऊ, 12 मार्च(हि.स.)। आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग ने माह फरवरी में 5,138.84 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। बीते वर्ष की उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिकतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपदों अमेठी, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, बलिया, गाज़ियाबाद, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र, अमरोहा के अधिकारियों का अभिवादन है।

नितिन अग्रवाल ने गन्ना संस्थान में मण्डलों के उप आयुक्त आबकारी एवं जिला आबकारी अधिकारियों से राजस्व प्राप्तियों के विवरण, बीयर, विदेशी शराब एवं देशी शराब, उपभोग, प्रवर्तन कार्य, आईजीआरएस का निस्तारण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की बिन्दुवार समीक्षा किया।

इस अवसर पर नितिन ने कहा कि विगत वर्ष उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष न्यूनतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपद फिरोजाबाद, हाथरस, बदायु, हमीरपुर, जालौन, मिरजापुर, औरैया, आज़मगढ़, पीलीभीत, कानपुरनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राजस्व बढ़ाने की दिशा में कार्य करें एवं प्रवर्तन कार्यों में तेजी लायें। विभाग हित में अभी और परिश्रम करने की आवश्यकता है, जिससे समय से लक्ष्य पूरा कर सके।

बैठक में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने सभी जोन के अधिकारियों को आबकारी मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की गई। बैठक में अपर आबकारी आयुक्त ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सहित सभी मण्डलीय उप आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों ने वर्चुअली प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story