विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा लगाए गए पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा लगाए गए पौधे
WhatsApp Channel Join Now
विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा लगाए गए पौधे


विश्व पर्यावरण दिवस पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा लगाए गए पौधे


जौनपुर, 5जून (हि.स.)। 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा जौनपुर में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए शहर वासियों, ग्रामिणों, कृषकों एवं आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा पौधरोपण कार्यकम, शिव मन्दिर ऋषि तालाब, खेतासराय-शाहगंज में पौधरोपण एवं जागरूकता कार्यकम, बदलापुर शारदा देवी महाविद्यालय में छात्राओं एवं समाज सेवी द्वारा पौधरोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता कार्यकम, मड़ियाहू बीएनबी पीजी कालेज में एनसीसी कैडेट्स एवं कमाण्डेट के साथ पौधरोपण एवं जागरूकता कार्यक्रम, बक्शा रेलवे यार्ड पौधशाला पर विद्यर्थियों को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए बच्चों को नर्सरी का भ्रमण कार्यक्रम एवं जौनपुर के जगदीशपुर नर्सरी परिसर में गोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं सभी को अपने व्यवहार को प्रकृति के अनुकूल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story