प्रयागराज मण्डल के 22 स्टेशनों पर लगेगें कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें

प्रयागराज मण्डल के 22 स्टेशनों पर लगेगें कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज मण्डल के 22 स्टेशनों पर लगेगें कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें


-प्रयागराज मंडल में 3 बॉटल क्रसिंग मशीनों का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज, 05 जून (हि.स.)। कोका कोला एसएलएमजी के सहयोग से सीएसआर फण्ड के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के 22 स्टेशनों पर कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें लगाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। जिसके अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर 3 बॉटल क्रसिंग मशीनें स्थापित कर उनका संचालन शुरू किया गया। जंक्शन के प्लेटफार्म 1 पर 2 बॉटल क्रसिंग मशीनें और प्लेटफार्म 6 पर 1 मशीन स्थापित की गयी हैं।

मण्डल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी ने कहा है कि बॉटल क्रसिंग मशीनों के स्थापित होने से स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी और स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल का सही तरीके से निस्तारण हो सकेगा। इन मशीनों में एकत्रित प्लास्टिक से अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। इस प्रयास से रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बायोक्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपहार स्वरूप 1 बोतल क्रस करने पर व्यक्ति को 1 ग्रीन पॉइंट मिलेगा। इनको एकत्र कर 150 ग्रीन पॉइंट से एक टोपी, 350 ग्रीन पॉइंट से राउंड नेक टीशर्ट, 500 ग्रीन पॉइंट से एक पोलो टीशर्ट और 900 ग्रीन पॉइंट से एक लैपटॉप बैग मिलेगा। यह पॉइंट बायोक्रस ऐप में मशीन पर उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर से एकत्र हो जाएंगे। इस ऐप को बॉटल क्रसिंग मशीन पर उपलब्ध क्यूआर कोड से या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि कुल 50 बॉटल क्रसिंग मशीनें लगाए जाने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गयी थी। जिसमें से 3 बॉटल क्रसिंग मशीनें प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित कर दी गयी हैं। यह बॉटल क्रसिंग मशीनें प्रयागराज मण्डल में 45 दिनों में स्थापित कर दी जाएंगी। इनमें प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल पर 10-10 मशीनें, अलीगढ़ जंक्शन 4, छिवकी, मिर्ज़ापुर, इटावा, टूंडला, सूबेदारगंज, फ़तेहपुर एवं गोविंदपुरी 2-2, कानपुर अनवरगंज, खुर्जा, दादरी, सोनभद्र, चुनार, विंध्याचल, नैनी, पनकीधाम, मैनपुरी, शिकोहाबाद, मानिकपुर और फिरोज़ाबाद स्टेशन पर 1-1 मशीनें लगायी जाएगी।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इन बॉटल क्रसिंग मशीनों के शुभारम्भ पर स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन, वी.के. द्विवेदी और कोका कोला एसएलएमजी के रीजनल वाइस प्रेसीडेंट संजीव गर्ग, उप महाप्रबन्धक अभिषेक भारद्वाज और बायोक्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव शत्रुंजय मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story