एसएसपी ने 5 थाना प्रभारियों के साथ 9 दरोगाओं का बदला कार्यक्षेत्र
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को पाकबड़ा, कृष्ण कुमार को भगतपुर, सर्वेंद्र शर्मा को दी थाना मैनाठेर की कमान
मुरादाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मंगलवार को पांच थाना प्रभारियों और 9 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया। एसएसपी के आदेश के बाद थाना ठाकुरद्वारा के इंस्पेक्टर अपराध कृष्ण कुमार को थाना भगतपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया हैं। थाना भगतपुर के प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी को प्रभारी एंटी फ्रॉड सेल/ट्रांसजेंडर सेल, सीओ कटघर कार्यालय में इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना मैनाठेर, थाना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना पाकबड़ा, थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा को थाना साइबर क्राइम बनाया गया है।
वहीं थाना भोजपुर में उप निरीक्षक राज किशोर को चौकी प्रभारी सिरसावा दोराहा बनाया गया। भोजपुर चौकी प्रभारी अजय कुमार दुबे को थाना भोजपुर में भेजा गया। थाना भोजपुर के उप निरीक्षक राजनाथ सिंह को प्रभारी जीरो प्वाइंट थाना मूंढापांडे, चौकी प्रभारी जीरो प्वाइंट पवन कुमार को चौकी प्रभारी जयंतीपुर थाना मझोला, चौकी प्रभारी जयंतीपुर पवन मिश्रा को पुलिस लाइन, चौकी प्रभारी खुशहालपुर थाना मझोला मयंक गोयल को पुलिस लाइन, थाना सिविल लाइन में उप निरीक्षक बृजेश सिंह को चौकी प्रभारी रेल, थाना मझोला उप निरीक्षक योगेश कुमार को चौकी प्रभारी खुशहालपुर, थाना मझोला के उप निरीक्षक कमल किशोर को चौकी प्रभारी खदाना थाना मझोला बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।