पुलिस भर्ती परीक्षा के अन्तिम दिन वाराणसी में पांच सॉल्वर पकड़े गए
वाराणसी, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के अन्तिम दिन शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से पांच सॉल्वर पकड़े गए। पांचों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
वाराणासी जिले के 80 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान लंका पुलिस ने तीन सॉल्वरों को पकड़ लिया। इसमें प्रतापगढ़ निवासी प्रदीप सिंह को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय ही फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पुलिस टीम ने पकड़ लिया। दूसरा बिहार निवासी श्रीकांत दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने परीक्षा केन्द्र के बाहर से ठेकमा आजमगढ़ निवासी विशाल कुमार को पकड़ लिया। दो अन्य सॉल्वरों को भेलूपुर पुलिस ने बंगाली टोला इंटर कालेज से पकड़ा है। इसमें एक प्रयागराज जनपद निवासी अतुल देव पाल के स्थान पर प्रयागराज का ही सतीश कुमार परीक्षा देने आया था। बायोमैट्रिक मिस मैच में सतीश को पकड़ा गया। सतीश ने 50 हजार रुपये में परीक्षा देने का डील तय किया था। 10 हजार रूपए अग्रिम लेकर परीक्षा देने सेंटर पर आया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इन आराेपिताें से पूछताछ में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।