खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने अदवा बैराज में छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
खेत में मिला 5 फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने अदवा बैराज में छोड़ा


मीरजापुर, 24 फ़रवरी (हि.स.)। हलिया वन रेंज के मुड़पेली गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने अपने खेत में 5 फीट लंबा मगरमच्छ देखा। अनंती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के पास स्थित खेत में मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

वन दरोगा नीतू शर्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया। टीम ने सतर्कता बरतते हुए उसके मुंह पर बोरा डालकर नियंत्रण में लिया और फिर उसे अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड़ दिया।

वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः किसी जल स्रोत से भटककर खेत में आ गया था। उसे बिना किसी नुकसान के वापस प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story