सावन माह के तृतीय सोमवार काे मुरादाबाद के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित
मुरादाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। सावन माह के तीसरे सोमवार पर महानगर के मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक के मद्देनजर शुक्रवार को मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह पत्र जारी कर 5 अगस्त को स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 5 अगस्त को सावन माह के तृतीय सोमवार पर मुरादाबाद महानगर के समस्त एवं रामपुर रोड, कांठ रोड और दिल्ली रोड के 5 किलोमीटर की परिधि में आने वाले बेसिक शिक्षा परिषद तथा समस्त माध्यमिक विद्यालयों, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा से संबंधित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं कोचिंग संस्थानों में शिक्षण कार्य स्थगित किया जाता है। यदि किसी संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा पूर्व परीक्षा निर्धारित हैं, तो वह यथावत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।