वाराणसी : अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन दौड़ में 497 अभ्यर्थी पास

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन दौड़ में 497 अभ्यर्थी पास


—दौड़ के समानान्तर ही प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण

वाराणसी, 06 अगस्त (हि.स.)। छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में मंगलवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन जनरल ड्यूटी के लिए जनपद मऊ, सोनभद्र एवं वाराणसी के पंजीकृत युवाओं ने पूरे दमखम के साथ दौड़ लगाई। बुलाए गए 1463 अभ्यर्थियों में से 1201 ने दौड़ में भाग लिया। दौड़ में 497 अभ्यर्थी पास हुए। सेना भर्ती निदेशक के अनुसार दौड़ के समानान्तर ही प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनरल ड्यूटी के लिए गाजीपुर के पंजीकृत युवाओं की दौड़ होगी। इसके पहले दौड़ में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सोमवार शाम को ही छावनी क्षेत्र में पहुंच गए। अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर छावनी क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेना की खुफिया इकाई दलालों की निगरानी कर रही है। गौरतलब हो कि 21 अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर सेना रैली भर्ती में 11 हजार 514 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। भर्ती में उन युवाओं को अवसर मिल रहा है जिन्होंने अप्रैल- मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story