लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ

लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ


लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 55.35 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 41.90 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 51.08 प्रतिशत, लखनऊ 41.90 प्रतिशत, रायबरेली 47.83 प्रतिशत, अमेठी 45.13 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 46.22 प्रतिशत, झांसी 52.53 प्रतिशत, हमीरपुर 48.87 प्रतिशत, बांदा 48.08 प्रतिशत, फतेहपुर 47.25 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 43.01 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद 48.66 प्रतिशत, कैसरगंज 46.01 प्रतिशत और गोण्डा 43.23 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरुआत से बाराबंकी 55.35 प्रतिशत के साथ अव्वल बना हुआ है।

तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।

फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री पर हमला

फतेहपुर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति पर हमला होने की बात सामने आई है। यहां पर मतदान का हालचाल जान रही मंत्री के काफिले पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाठी-डंडों से हमले का आरोप लगा है। मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने उनकी जान बचाते हुए स्थिति काबू किया। मामले में मंत्री ने सपाई पर संदेशखाली जैसे हालात बनाने की बात कही है। वहीं पुलिस मामले में मामूली कहासुनी बताते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story