(अपडेट) लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान

(अपडेट) लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर तीन बजे तक 47.44 फीसदी मतदान


लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इन सीटों पर तीन बजे तक 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह जानकारी उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दी गई है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान 53.31 प्रतिशत हुआ है।

उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण का मतदान सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। इस दौरान तीन बजे तक शुरुआती नौ घंटों में उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 47.44 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के चलते मतदान बूथों पर लगातार मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। मतदान के शुरुआती छह घंटों की रुझान को देखते हुए चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान प्रतिशत होने की संभावना जताई है।

किस सीट पर कितना हुआ मतदान

सहारनपुर- 53.31 प्रतिशत

पीलीभीत- 49.06 प्रतिशत

नगीना(सुरक्षित)- 48.15 प्रतिशत

कैराना - 48.92 प्रतिशत

बिजनौर- 45.70 प्रतिशत

मुरादाबाद- 46.28 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर - 45.18 प्रतिशत

रामपुर- 42.77 प्रतिशत

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story