अमौसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 466 ग्राम सोना जब्त किया
लखनऊ, 05 मार्च (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर तैनात अधिकारियों ने दुबई से आए विमान के यात्री के पास से विदेशी सोना जब्त किया है।
अमौसी एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई कि चार मार्च की रात को एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दुबई से आए एक समूह से 466 ग्राम विदेशी मूल सोना जब्त किया गया है। सोना उसके सामान में रखे एक फिटनेस उपकरण में छुपाया गया था। बरामद सोने की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये है। इस मामले में जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।