तीन दिवसीय रोजगार मेले में 460 अभ्यर्थी चयनित

तीन दिवसीय रोजगार मेले में 460 अभ्यर्थी चयनित
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय रोजगार मेले में 460 अभ्यर्थी चयनित


प्रयागराज, 02 दिसम्बर (हि.स.)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 30 दिसम्बर एवं 1-2 दिसम्बर तक तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 800 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया व विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 460 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक, सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सफल होने तथा जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाये, उन्हें आगामी 06 दिसम्बर को राजा कमलाकर डिग्री कालेज शंकरगढ़ में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए कहा।

इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्रकान्त सिंह, रोजगार मेलाधिकारी प्रशांत, गुलाब चन्द्र मौर्य तथा प्रभारी मारूफ अहमद व कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले में कैरियर काउंसलिग का कार्य विश्वमोहन द्विवेदी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story