सीतापुर: 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान के तहत दूसरे दिन कटे 46 चालान

WhatsApp Channel Join Now
सीतापुर: 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान के तहत दूसरे दिन कटे 46 चालान


सीतापुर: 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान के तहत दूसरे दिन कटे 46 चालान


सीतापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में शनिवार को चलाए गए “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के तहत 46 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए।

एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से 19 दिसंबर से 17 जनवरी 2026 तक संचालित “नो हेलमेट, नो फ्यूल” विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाना और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता व उसके जीवन-रक्षक महत्व के प्रति जागरूक करना है।

इस अभियान के तहत दूसरे दिन शनिवार को एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीमों ने मछरेहटा रोड एवं बस स्टॉप के आसपास स्थित विभिन्न पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोका और यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल अथवा डीजल न दिया जाए।

एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस अभियान को सभी पेट्रोल पंपों पर तेजी के साथ चलाया जा रहा है। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान 46 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए, जबकि 180 से अधिक चालकों को मौके पर ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि हेलमेट केवल कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का मजबूत कवच है। सिर में गंभीर चोट सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमुख कारण होती है, ऐसे में हेलमेट जीवन रक्षक सिद्ध होता है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि यातायात नियमों का पालन अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए करें। यह अभियान 17 जनवरी 2026 तक निरंतर जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story