46 लाख मृत वोटरों को अखिलेश ही ला सकते हैं : ओपी राजभर

WhatsApp Channel Join Now
46 लाख मृत वोटरों को अखिलेश ही ला सकते हैं : ओपी राजभर


सुलतानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने एसआईआर पर अखिलेश यादव के लगातार आ रहे बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब टिप्पणी करने काे कुछ बचा नहीं है। अब 46 लाख मृत हाे चुके वोटरों तो अखिलेश ही ला सकते हैं।

पीडब्लूडी स्थित डाक बंगले पर उन्होंने पत्रकारों से शनिवार को बात की । उन्होंने कोडीन मामले में अखिलेश यादव द्वारा धनंजय सिंह पर टारगेट करने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश खादव एक व्यक्ति नहीं, हमेशा एक जाति के खिलाफ आंदोलन करते हैं। कभी ब्राह्मण के खिलाफ भिड़ जाते हैं। इटावा में उन्होंने कहा कि कथा यादव भी कह सकता है। वह पढ़ा-लिखा विद्वान है। लेकिन आजमगढ़ में अपने कार्यालय के उद्घाटन में 4 ब्राह्मण बुलाकर उन्होंने गृह प्रवेश किया। यादव की विद्वत्त्ता पर उन्हाेंने एक तरह से विराम लगा दिया। वे चाहते हैं कि यादव राजपूत फिर लड़ें। इस निमत्त उन्हें उकसा रहे हैं। जांच एजेंसिया लगी हैं। सारे काम हो रहे हैं जो उसमें दोषी पाया जा रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। समाजवादी पार्टी की तरह छुट्टा अपराधी नहीं घूम रहे हैं जो अपराध करने की कोशिश कर रहा है, 24 घंटे के अंदर वह सलाखों के पीछे जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव समय पर होंगे। मुख्यमंत्री से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि अभी अधिकारी एसआईआर में लगे हुए हैं। जब वे खाली होंगे ताे हम लोग चुनाव समय से कराएंगे। वहीं अयोध्या में नॉनवेज पर लगी रोक पर उन्होंने कहा जिसको खाने का शौक है, वह बाहर जाकर खा ले।

ममता बनर्जी के भाजपा के विरुद्ध मोर्चा खोलने पर उन्होंने कहा कि कब ममता शांत रही हैं। और कांग्रेस खामोश है तो उसे पता है बिहार में चुनाव हुआ तो क्या हाल हुआ दिल्ली में चुनाव हुआ तो क्या हाल हुआ। वहीं अमेठी के भाजपा विधायक सुरेश पासी के बयान मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए पर राजभर ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है। भारतीय समाज पार्टी और एनडीए सरकार सबका साथ-सबका विकास की बात करती है। कुछ लाेग बयान दे देते हैं चर्चा में आने के लिए। जैसे कुछ लोग ओम प्रकाश को ही गरियाते हैं चर्चा में आने के लिए।

राजभर ने कहा कि मनरेगा का नाम चेंज करने से क्या गांधी जी खत्म हो जाएंगे। कांग्रेस को करना क्या है ,यही सब करना है। सदन चलने के दौरान ब्राह्मण विधायकों के भोज पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आए बयान को राजभर ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष का जो बयान है वह संगठन के हिसाब से है। और जब-जब सदन चलता है, स्वाजातीय भोज होते हैं । हम लोग भी करते हैं। विधायक ने अपने यहां सबको बुलाया । वह उनका अपना काम है।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story