43वां बृज लोकोत्सव समारोह में जीजाजी छत पर हैं, के अभिनेता अनूप ने की शिरकत

43वां बृज लोकोत्सव समारोह में जीजाजी छत पर हैं, के अभिनेता अनूप ने की शिरकत
WhatsApp Channel Join Now
43वां बृज लोकोत्सव समारोह में जीजाजी छत पर हैं, के अभिनेता अनूप ने की शिरकत


मथुरा, 14 दिसम्बर(हि.स.)। बृज क्षेत्र की चर्चित संस्था जागृति कला संगम,मथुरा के 43वें लोकोत्सव का आयोजन डैंपियर नगर के हीरा कुंज रेजीडेंसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें लोक कला संगोष्ठी, लोककला प्रदर्शनी ब्रज की सांझी कि भव्य आकृतियों की अनोखी छटा बिखेरी।

ब्रज की लोकतानों शास्त्री एवं हवेली गायन परंपरा की मनमोहक प्रस्तुतियों का आग़ाज़ हुआ। प्रस्तुत ब्रज लोकोत्सव समारोह का उद्घाटन रंगमंच एवं टी.वी धारावाहिकों में ख्याति प्राप्त जीजाजी छत पर हैं के मुख्य अभिनेता अनूप उपाध्याय ने लोकोत्सव ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।

मुंबई से पधारे प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर रिषभ ठाकुर (जिन्होंने बिगबॉस ओटीटी,दिल दियान ग़ल्ला, लाल इश्क़, बल शिव जैसे दर्जन धारावाहिक की कास्टिंग की) बृज के बेटे एवं अनेकों धारावाहिकों में कार्य कर चुके एवं जीजाजी छत पर है फेम सौरभ कौशिक ने आगंतुकों का स्वागत किया। समारोह में प्रयागराज से पधारे कपिल कुमार (पी.सी.एस अधिकारी) अफ़्रीका से प्रवासी अनुराग शर्मा, दिल्ली से पधारे भरतनाट्यम के ख्याति प्राप्त कलाकार लोकेश भारद्वाज,आगरा से पधारे रंगकर्मी एवं प्रोफेसर अक्षय सत्संगी का स्वागत रंगाचार्य पंडित लोकेंद्र नाथ कौशिक ने पुष्पहार पहनाकर किया।

अनूप उपाध्याय ने ब्रज की स्तुति करते हुए कहा कि ब्रज विश्व कि वह महत्वपूर्ण पूर्णधरा है, जहां विश्व का सबसे पहले अभिनेता जो सोलह कलाओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व अवतरित हुए थे। मैं बार-बार इस पूर्णधरा का वंदन करता हूँ। महानृत्यकार, महाभिनेता,महावादक ने बांसुरी के स्वरों से जनमानस में मिठास स्वर तान,आकृष्ट थाप मधुर धुन का संचार किया।

इस अवसर पर मथुरा नगर के गणमान्य नागारिक,बुद्धिज़ीवी कलाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर वेदान्त कौशिक ने सभी पधारे हुए महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story