फिरोजाबाद में 42 फर्जी मतदाता गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 07 मई (हि.स.)। जनपद की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 42 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया है।
जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सख्ती से निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर रहा है। इसी क्रम में अलग-अलग मतदान केंद्रों से कुल 42 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया है। ये मतदाता थाना रामगढ़, उत्तर, दक्षिण ,रसूलपुर से हैं। इन सब को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।