कानपुर नगर में लोकसभा चुनाव के मतदान सम्पन्न कराने को 418 माइक्रो आब्जर्वर्स

कानपुर नगर में लोकसभा चुनाव के मतदान सम्पन्न कराने को 418 माइक्रो आब्जर्वर्स
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर नगर में लोकसभा चुनाव के मतदान सम्पन्न कराने को 418 माइक्रो आब्जर्वर्स


कानपुर,12 मई(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 48 जोनल मजिस्ट्रेट और 304 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 418 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर के मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर्स तैनाती की गई है। इसी तरह कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में मतदान कराया जाएगा। इसी तरह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, आर्य नगर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट,25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 37 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, किदवई नगर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट,24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 41 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, कानपुर कैंट में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। इस तरह कानपुर नगर में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट और 122 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 183 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गये है।

इसी क्रम में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 141 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 165 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। जिसमें अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, बिठूर में 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 45 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती है। कल्याणपुर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, महाराजपुर में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर्स की तैनाती रहेगी। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 40 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story