प्रयागराज में स्मृति शेष अधिवक्ता के 41 आश्रितों को मिली सहायता राशि

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज में स्मृति शेष अधिवक्ता के 41 आश्रितों को मिली सहायता राशि


-जिलाधिकारी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं के आश्रितों का आभार व्यक्त किया

प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। लोकभवन में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं के कल्याण एवं उनके आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 577 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को अधिवक्ता कल्याण निधि से सहायता राशि उनके बैंक खाते में कुल 28 करोड़ 31 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी है। जिसमें जनपद प्रयागराज के कुल 41 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रित भी सम्मिलित हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के मुख्य न्यायमूर्ति अरूण भंसाली की उपस्थिति में रविवार को लोकभवन लखनऊ में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों के सुरक्षित भविष्य के लिए सहायता राशि के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। कुल 577 स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों में से 565 को, प्रत्येक आश्रित को पांच-पांच लाख रूपये तथा शेष 12 को 50-50 हजार रूपये प्रदान किए गए।

लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार एवं जनपद के स्मृतिशेष अधिवक्ताओं के आश्रितों की उपस्थिति में किया गया। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं के आश्रितों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया एवं आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक से उनका कुशलक्षेम जाना और आश्वस्त किया कि यदि आपको भविष्य में कोई भी समस्या हो, तो प्रशासन का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चन्द्र अग्रहरी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी दिनेश द्विवेदी, जनपद न्यायालय बार एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश चन्द्र पाण्डेय तथा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अशोक त्रिपाठी, अपर नगर मजिस्ट्रेटगण व जनपद न्यायालय के बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण, जनपद के अन्य शासकीय अधिवक्तागण तथा बार के सदस्यगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story