कानपुर जोन में जल जीवन मिशन के तहत 40951 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा
कानपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार ग्रामीणों के घरों तक जल पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। कानपुर जोन में जल वितरण करने के लिए अब तक 61841 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है। लगभग 40951 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। यह जानकारी गुरुवार को उप्र जल निगम ग्रामीण कानपुर जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर आर.बी.राम ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर जोन के प्रयागराज जिले में 11626 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 4528 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। इसी तरह प्रतापगढ़ में 14481 किलोमीटर की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 8673 किलोमीटर पाइप डाली जा चुकी है। कौशाम्बी में 7860 किलोमीटर की स्वीकृत हो चुका है और यहां 3473 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है। फतेहपुर में 7860 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 4575 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है।
इसी तरह कानपुर देहात में 4840 किलोमीटर की स्वीकृति हो चुकी है और यहां 4294 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। कानपुर नगर में 4400 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 3694 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। इसी क्रम में कन्नौज में 3490 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है और 2839 किलोमीटर लाइन डाली जा चुकी है। इटावा में 3885 की स्वीकृति और यहां 2842 का कार्य पूरा हुआ है। फरूक्खाबाद में 3541 किमी की स्वीकृति हुआ है और 3106 किलोमीटर का कार्य हुआ पूरा। औरैया जनपद में 3578 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति हो चुकी है और लगभग 2972 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे कार्यो की स्वीकृति मिल रही है और वहां पाइप लाइन बिछाने का तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।