नाले में गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, गेस्ट हाउस निमंत्रण से लौटते समय हुआ हादसा
औरैया, 09 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कस्बा मुरादगंज में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां गेस्ट हाउस के निमंत्रण से लौट रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की नाले में गिरकर मौत हो गई।
मुरादगंज–फफूंद रोड स्थित देशी शराब ठेका के समीप निवासी शकील उर्फ जिजिया पुत्र मुस्ताक खां, उम्र लगभग 40 वर्ष, सोमवार की शाम किसी गेस्ट हाउस कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिक नशे की हालत में वह असंतुलित होकर सड़क किनारे बने नाले में गिर पड़े। नाले में गिरने के बाद उनका मुंह पानी में डूब गया, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने नाले में किसी व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुरादगंज चौकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बाहर निकलवाया। जांच के दौरान मृतक की पहचान शकील उर्फ जिजिया के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, शकील मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। रोज की तरह सोमवार को भी वह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित थे। सुबह हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि प्राथमिक जांच में नाले में गिरने और पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बने इस नाले के पास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। नाले की गहराई और आसपास अंधेरा होने के कारण यहां कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

