चार फरवरी को होगी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
चार फरवरी को होगी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक


मुरादाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि एमडीए बोर्ड की बैठक चार फरवरी को होगी। बोर्ड की बैठक में प्राधिकरण के विकास एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बजट संबंधी विषयों पर भी चर्चा होगी। बैठक का एजेंडा सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। पहले यह बैठक 23 जनवरी को होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।

एमडीए उपाध्यक्ष के अनुसार मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की योजना है कि वह अपनी सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करे। प्राधिकरण की ड्रीम्ड योजना में शामिल कांठ-दिल्ली रोड की कनेक्टिविटी का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन कराया जाएगा। वहीं, गागन पुल से लेकर जीरो प्वाइंट तक प्राधिकरण सड़क को स्मार्ट रूप दे रहा है। यह कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। जोरो प्वाइंट तक की सड़क के बीच सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे भी तैयार किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story