कानपुर जोन में घर-घर जल अभियान के तहत कुल 3996 सोलर युक्त पम्प की मिली स्वीकृति, 2376 का पूरा हुआ निर्माण कार्य

कानपुर जोन में घर-घर जल अभियान के तहत कुल 3996 सोलर युक्त पम्प की मिली स्वीकृति, 2376 का पूरा हुआ निर्माण कार्य
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर जोन में घर-घर जल अभियान के तहत कुल 3996 सोलर युक्त पम्प की मिली स्वीकृति, 2376 का पूरा हुआ निर्माण कार्य


कानपुर,26 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर जोन में हर घर नल जल अभियान के तहत 9108 गांव शामिल हैं। जिसमें जल पहुंचाने के साथ सरकार पर्यावरण और विद्युत बचत योजना को ध्यान में रखते हुए अब तक 3996 सोलर युक्त पम्प बनाने की योजना स्वीकृत हो चुका है। सोलर युक्त पम्प योजनाओं को तेजी से धरातल पर पहुंचने के लिए लगातार प्रयास जारी है। कानपुर जोन में अभी तक 2376 सोलरयुक्त पम्पों का कार्य पूरा हो चुका है। यह जानकारी मंगलवार को उप्र जल निगम ग्रामीण क्षेत्र कानपुर जोन के मुख्य अभियंता ई.आर.बी.राम ने दी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे के तहत शुरू किया गया हर घर नल जल पहुंचाने वाली योजना पर लगातार तेजी से कार्य जारी है। कानपुर जोन के प्रयागराज जनपद में 554 सोलर युक्त पम्प बनाने की स्वीकृत हुई है, जिसमें से 319 सोलर पम्प का कार्य पूरा हो चुका हेै।

इसी तरह प्रतापगढ़ में 675 सोलर युक्त पम्प की स्वीकृति हुई है, जिसमें से 320 सोलरयुक्त पम्प बनकर तैयार हो चुके है। फतेहपुर जिले में 525 सोलर युक्त पंप की हुई है स्वीकृति, जिसमें से 275 सोलर पम्पों का कार्य पूरा हो चुका है। कौशाम्बी में 49 सोलर पंप बनने की योजना स्वीकृत हुए है, जिसमें से 36 सोलर पंप बनकर तैयार हो चुकें है।

इसी क्रम में कन्नौज जिले में 291 सोलर पम्प की स्वीकृति हुई हैं, जिसमें से 195 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इटावा जनपद में 339 सोलर युक्त पप्प की मंजूरी हुई है, जबकि 217 सोलर पंप का कार्य अब तक पूरा हो चुका है। फर्रुखाबाद जनपद में 351 सोलर पंपों के निर्माण की स्वीकृति हुई है, जिसमें से 194 सोलर पम्पों का कार्य पूरा हो चुका है। कानपुर नगर में 418 सोलर पम्प स्वीकृत हुए है, जिसमें से अब तक 343 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अन्य शेष का निर्माण कार्य जारी है। कानपुर देहात में 495 सोलर युक्त पम्प की की स्वीकृति हुई है, जिसमें से 313 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। औरैया जिले में 335 सोलर पम्पों के निर्माण कार्य स्वीकृति हो चुकी है, जबकि अब तक कुल 164 सोलर युक्त पम्प बनकर तैयार हो चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story