अड़तीसवीं इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को, प्रथम विजेता को मिलेंगे दो लाख

अड़तीसवीं इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को, प्रथम विजेता को मिलेंगे दो लाख
WhatsApp Channel Join Now
अड़तीसवीं इंदिरा मैराथन 19 नवम्बर को, प्रथम विजेता को मिलेंगे दो लाख


--इंदिरा मैराथन की दूरी 42.195 किमी, कुल पुरस्कार राशि 9,70,000 रूपये

प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। इंदिरा मैराथन का आयोजन 19 नवम्बर को सुबह 6ः30 बजे आनंद भवन के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। 42.195 किलोमीटर की दूरी धावक तय करेंगे। इसका रूट 2022 में निर्धारित रूट पर ही निर्धारित किया गया है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय उप्र द्वारा इन्दिरा मैराथन की थीम ‘रन फॉर स्वच्छता, नो प्लास्टिक रन’ रखा गया है। दौड़ के समय यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यह जानकारी जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सुबह 6.30 खेल शुरू होगा और समापन 2.30 बजे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह मैराथन स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, एनसीसी हेड क्वार्टर, आर्मी रेड ईगल स्टेडियम होते हुए महर्षि पतंजलि के सामने होते हुए म्योहाल चौराहा से दायें धोबी घाट से एजी ऑफिस भवन, बार काउन्सिल के आगे इंदिरा गांधी चौराहा से बायें पोलो ग्राउण्ड चौराहा होते हुए हाईकोर्ट, जीटी रोड पार करके अम्बेडकर चौराहे से बायीं ओर मुड़कर पत्थर गिरजा, सिविल लाइन, सुभाष चौराहा, बिग बजार चौराहा, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा, सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट आदि होते हुए दादूपुर रीवा रोड के पास से वापस आयेगी। वापसी में चन्द्रशेखर आजाद पार्क कंपनीबाग के मुख्य गेट-1 से प्रवेश करके मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में समाप्त होगी। इसकी कुल दूरी 42.195 किमी. होगी।

प्रथम विजेता को मिलेंगे दो लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के खेल विभाग द्वारा इस वर्ष मैराथन में विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि जिसमें महिला एवं पुरूष को प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय एक लाख एवं तृतीय को 75 हजार दिये जायेंगे। 4 से 14 स्थान तक 10 हजार का सांत्वना पुरस्कार कुल 9 लाख 70 हजार रूपये दोनों वर्गों में दिये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story