तीन केंद्रों पर 384 परीक्षार्थी देंगे माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद परीक्षा
मीरजापुर, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 29 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा में 384 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में कंट्रोल रुम बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह की निगरानी में सचल दल चक्रमण करेगा। जनपद के श्रीसनातन भैरव शंकर ब्रह्म संयुक्त महाविद्यालय बरियाघाट, श्रीशिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय ड्रमंडगंज और श्रीगोस्वामी तुलसीदास संस्कृत महाविद्यालय चुनार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।