सीएसजेएमयू में स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम में 38 टीमों ने किया प्रतिभाग, 11 टीमों का हुआ चयन

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू में स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम में 38 टीमों ने किया प्रतिभाग, 11 टीमों का हुआ चयन


कानपुर, 31 मई (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप एंड ट्रेनिंग प्रोग्राम का भव्य समापन विश्वविद्यालय के तात्या टोपे सीनेट हॉल में हुआ। कार्यक्रम में कुल 38 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवाचारपूर्ण विचारों को एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया। यह जानकारी शनिवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।

मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि निर्णायक मंडल में डॉ. शिल्पा डॉ. कैस्था (डीन, इनोवेशन) एवं सर्वेश सिंह शामिल थे। उन्होंने प्रतिभागियों को उपयोगी सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे उनके व्यावसायिक विचारों को और अधिक परिष्कृत किया जा सके। कार्यक्रम का समापन समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागी टीमों की रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और उद्यमशीलता क्षमता की सराहना की गई। सभी गणमान्य अतिथियों ने छात्रों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि प्रस्तुत 38 टीमों में से 11 चयनित टीमों को टी-हब, हैदराबाद में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ब्लिट्ज प्रोग्राम में भाग लेने के लिए चुना गया है, जो कि उनके स्टार्टअप यात्रा में एक महत्वपूर्ण अगला कदम होगा।

समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार अनिल कुमार यादव, डॉ. शिल्पा डी. कैस्था, डॉ. बृष्टि मित्रा, विवेक मिश्रा, सर्वेश सिंह और विमल सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story