धान, बाजरा व मक्का की क्रय के लिए कुल 38 केंद्र खुले

WhatsApp Channel Join Now
धान, बाजरा व मक्का की क्रय के लिए कुल 38 केंद्र खुले


फिरोजाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। जनपद में धान, बाजरा व मक्का क्रय के लिए कुल 38 केंद्र खोले गए हैं। जिनका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। सरकार ने सभी फसलों का क्रय मूल्य भी निर्धारित किया है। कृषकों को उनकी फैसला का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जागेगा। किसानों को इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। उक्त जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेयता सिंह ने दी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी विजेयता सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद में धान, बाजरा एवं मक्का एक अक्टूबर से क्रय किया जाना है। जनपद में धान क्रय हेतु 13 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिनमें दाे क्रय केन्द्र भारतीय खाद्य निगम के हैं एवं ग्यारह क्रय केन्द्र खाद्य विभाग के हैं। धान कॉमन का समर्थन मूल्य तेइस साै रुपया प्रति कुंतल है एवं धान ग्रेड ए का समर्थन मूल्य तेइस साै बीस रुपए प्रति कुंतल है। मक्का क्रय हेतु कुल 4 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है तथा बाजरा क्रय हेतु 21 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। मक्का का समर्थन मूल्य बाइस साै पच्चीस रुपए प्रति कुंतल है तथा बाजरा का समर्थन मूल्य छब्बीस साै पच्चीस रुपए प्रति कुंतल है। कृषकों को भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जागेगा।

जिला खाद्य विपणन ने किसानों से कहा कि वे अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपना धान, मक्का एवं बाजरा विक्रय करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उन्हें मोबाइल नम्बर 9818785511 पर या फिर टोल फ्री नम्बर-1800 1800 150 पर अवगत कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story