राजकीय महाविद्यालय में यूपीपीसीएस प्री के 366 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
राजकीय महाविद्यालय में यूपीपीसीएस प्री के 366 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा


एडीएम व एएसपी ने केंद्र का किया निरीक्षणहमीरपुर, 14 दिसम्बर (हि.स.)। यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा आगामी 22 दिसंबर को सकुशल संपन्न करने के लिए शनिवार को एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी व ए.एसपी मनोज गुप्ता ने सुमेरपुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आगामी 22 दिसंबर को लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस प्री की परीक्षा का आयोजन कराया है। इसके लिए कस्बे के राजकीय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विद्या वर्मा ने बताया कि यहां पर दो पालियों में परीक्षा होगी। यहां कुल 366 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए आठ कमरे निश्चित किए गए हैं। एक कमरे में 48 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आखिरी कमरे में 30 अभ्यर्थी बैठेंगे। शनिवार को अपर जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर यहां विद्यालय का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के अलावा महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story