आबकारी दुकानों के लिए 365268 आवदेन प्राप्त, बढ़ायी गयी अंतिम ​तिथि

WhatsApp Channel Join Now
आबकारी दुकानों के लिए 365268 आवदेन प्राप्त, बढ़ायी गयी अंतिम ​तिथि


लखनऊ, 27 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि शराब दुकानों के लिए 365268 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदनकर्ताओं का उत्साह देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाते हुए 28 फरवरी तक दी गयी है।

आबकारी आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, माडल शॉप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी को सायंकाल पांच बजे तक के लिए बढ़ाने का निर्णय हो गया है। अभी तक 27 फरवरी तक आवेदन की तिथि तय थी।

उन्होंने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से अभी तक 1987.19 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस प्राप्त हुई है। ई-लाटरी आगामी 06 मार्च 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी व्यवस्था के अनुरूप अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story