हिंडन एयरपोर्ट पर आठ दिनों में इंडिगो की 36 उड़ने हुई रद्द, हेल्पलाइन नंबर जारी
गाजियाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर बीते 8 दिनों में 36 उड़ाने रद्द हुई है। फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
इंडिगो एयरलाइंस मे उड़ान रद्दीकरण, परिचालन मे गड़बड़ी और कंपनी में तकनिकी व स्टाफ की समस्या के चलते गत नौ दिनों से देश भर के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हिंडन एयरपोर्ट से भी 2 से 9 दिसंबर के बीच इंडिगो की 36 उड़ानें रद्द हुई हैं। इस दौरान यात्रियों को परेशानी रही। ऐसे विपरीत परिस्थितियों में यात्रियों की सहुलियत के लिए हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टर्मिनल के अंदर और एयरपोर्ट परिसर में भी इस नंबर को चस्पा कराया गया है।
एयरपोर्ट निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आठ दिन में 36 उड़ाने रद्द हुई हैं। इस संकट में यात्रियों को काफी असुविधा हुई। इसको देखते हुए अब यात्रियों के लिए हिंडन एयरपोर्ट की ओर से हेल्पलाइन नंबर 7428007358 जारी किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति हो तो एयरपोर्ट प्राधिकरण यात्रियों की हरसंभव मदद कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

