बाराबंकी में फूड प्वाइजनिंग से 35 बीमार
बाराबंकी, 13 मार्च ( हि.स.)। जिले के रामसनेही घाट तहसील क्षेत्र के भोजपुर मजरे सादुल्लापुर गांव में फूड प्वाइजनिंग से 35 लोग बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मरीजों की हालत ठीक बताई है।
पुलिस के मुताबिक सादुल्लापुर गांव निवासी राहुल के यहां शनिवार को मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग मौजूद थे। यहां पर बने भोजन को ग्रहण करने के बाद सभी मेहमान मेला कोटवाधाम चले गए। वहां पर लोगों ने टिक्की, चाट मटर खाई। इसके बाद तेज पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं। हालत खराब होने पर सभी को सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
एक साथ इतने मरीज के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा और क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र ने मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि लोग खाना खाने से नहीं बल्कि मेले में टिक्की मटर खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से छोटे-बड़े मिलाकर 35 लोग अस्पताल लाये गए हैं। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
मरीजों में अंशिका (10), शिवदेवी (20), किरण (17), गुड़िया (09), ललित (17), विनोद कुमार (33), सौम्या (10), रुचि (12), सुमन (10), आयांश (05), सीताराम (45), नीरज (13), बृजेश कुमार (35), राम ललित (34), शालिनी (11), मोहिनी (10), रोहिणी (07), शिवांशी (10), सविता (28), पलक (04), अंजलि (06),अनुपम (19), नितिन (15), आकाश (13), संगीता (34), शीला (35), सलोनी (16), गीता (45), रोहिणी (34), प्रभांशु (04), श्री देवी (25), राजरानी (75), शिवकुमारी (65), मीनू (30) और अनुज (25) शामिल हैं।
हिदुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।