विद्या भारती की शिक्षा प्राचीन काल के गुरूकुलों की तरह : गणेश केसरवानी
--34वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर गणेश केसरवानी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती वैसी ही संस्कार युक्त शिक्षा दे रहा है जैसे प्राचीन काल के गुरुकुलों में दी जाती थी। अच्छी शिक्षा मानव बनाती है और संस्कार विहीन शिक्षा दानव।
अध्यक्षता कर रहे यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि संस्कारवान शिक्षा देने के लिए विद्या भारती के विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इन विद्यालयों के बच्चों की कॉपियों को देखकर ही लगता है कि ये छात्र संस्कारक्षम वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं पायल जायसवाल के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें 9 भाषाओं के गीत, कजरी पर नृत्य एवं “पूर्ण विजय संकल्प हमारा“ जैसे सुमधुर गीतों की प्रस्तुति हुई। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने किया।
इस दौरान भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री डॉ रघुराज सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रमुख जगदीश सिंह, शिवकुमार पाल, डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं शरद कुमार गुप्त के साथ-साथ समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं सत्य प्रकाश पांडे ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।