लोस चुनाव : सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से करीब 32 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी

लोस चुनाव : सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से करीब 32 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से करीब 32 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी


लखनऊ, 24 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 32,23,023 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 19,73,091 तथा निजी स्थानों से 12,49,932 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 2,17,080, पोस्टर के 9,11,438, बैनर के 5,76,531 एवं अन्य 2,68,042 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,55,093, पोस्टर के 5,77,235, बैनर के 3,42,182 एवं अन्य 1,75,422 मामलों में कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 265 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 640 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 09 एफआईआर दर्ज की गयी।

साढ़े तीन लाख लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काेटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। पुलिस विभाग द्वारा 23 मार्च तक 3,53,925 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 291 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,523 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 9,34,006 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1717 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1752 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 290 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 45 केन्द्रों को सीज किया गया।

उन्होंने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 23 मार्च 2024 तक कुल 7691.59 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। 23 मार्च को जनपद सीतापुर की महमूदाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 260 ग्राम की तथा जनपद मेरठ की मेरठ कैन्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.75 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 51 किलोग्राम की ड्रग पकड़ी गई।

जनपद फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.59 लाख तथा टुण्डला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18.00 लाख रुपये नकदी पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और जनपदवार प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है। प्रथम चरण के मतदान के लिए 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story