कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए 31 बदमाश जिला बदर

WhatsApp Channel Join Now
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए 31 बदमाश जिला बदर


मेरठ, 01 नवम्बर (हि.स.)। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने 31 बदमाशों को जिला बदर कर दिया है।

आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनावों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। हाल ही में जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में हुई कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में लगातार अपराध तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने देहात क्षेत्र के सभी थानों से ऐसे अपराधियों की सूची तलब की थी। इसी लिस्ट के आधार पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने देहात क्षेत्र के 31 बदमाशों को जिला बदर कर दिया है। इन बदमाशों में अधिकांश गोकश और गोतस्कर हैं। जिला बदर किए गए बदमाशों में अफसर, शहजाद, अर्जुन उर्फ टोनी, टीटू उर्फ योगेंद्र, मान सिंह, हामिद, अंकित, बिल्लू, बाबू सिंह, फुरकान उर्फ सिघनिया, शिवम उर्फ गोलू, मोनू उर्फ अवनीश नागर, राजकुमार, रवि, कामिल, हर्ष, रामनिवास, निक्की, जोगेंद्र, मेहराज, बिल्लू उर्फ गुल्लू, अकरम, टीनू उर्फ शमीम, अफरोज उर्फ नीला, साकिर, फैय्याज, मारूफ, जॉनी, साजिद, कामिल उर्फ कल्लू, अशोक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story