जीतने के बाद जनता के बीच हमेशा रहूंगा : कृपा शंकर सरोज
जौनपुर, 03 मई (हि.स.)। मछलीशहर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार कृपा शंकर सरोज ने शुक्रवार को दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जो भी अधूरे कार्य हैं उसको पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा जनता का पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है। सड़क चौड़ीकरण, महिलाओं के लिए कालेज, जो काम पहले के नहीं हो सके हैं उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा। पंजाब में अधिकारी रहकर वहां की सुविधाओं को देखता था और यहां का देखता था तो मन में हमेशा कष्ट रहता था कि पंजाब में जो सुविधाएं हैं वो यहाँ क्यों नहीं हो सकती। किसी काम को लेकर किसी के ऊपर दोषारोपण करने से अच्छा है कि मैं खुद चुनाव लड़कर विकास करूँ। मैं एक आईएएस अधिकारी रहा हूँ किसी भी मंत्रालय में जाकर अपने तमाम साथी जो पीसीएस, आईएएस हैं उनसे निवेदन करके तमाम सारी योजनाओं को जनपद में लाने का प्रयास करूंगा। बसपा बहुजनों व गरीबों दबे कुचले लोगों की पार्टी है। इस नाते बसपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया। मेरे क्षेत्र की जनता मुझसे पूरी तरह से परिचित है मैं समय-समय पर अपने क्षेत्र की जनता से मिलता रहा हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।