पुरानी पेंशन सभी को मिलनी चाहिए : एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
पुरानी पेंशन सभी को मिलनी चाहिए : एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी


- पेंशन बुढ़ापे की है लाठी : कौशल्यानंद

- पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा आंदोलन : डॉ हरिप्रकाश

- पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने वाले 300 शिक्षक, कर्मचारी सम्मानित

प्रयागराज, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की ओर से रविवार की सायं केपी इण्टर कॉलेज में पेंशन आन्दोलन को गति देने वालों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन सबको मिलनी चाहिए। पेंशन की लड़ाई में हम हमेशा आप सभी का सहयोग करते रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री उप्र सरकार किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मां ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और बिना संघर्ष पेंशन प्राप्त नहीं होगी। उन्होंने पेंशन के लिए संघर्ष का आह्वान किया।

उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापन के आधार पर जो शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्राप्त हुई है, वह संघर्ष का एक पड़ाव है। उन्होंने कहा कि पेंशन का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी को पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पुरानी पेंशन ही चाहिए।

एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि विज्ञापन के आधार पर जिनकी पेंशन बहाल हो गई है यह हमारे संघर्ष के लिए नींव का पत्थर साबित होगा और यह हमें नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह तथा उप्र पेंशनर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरएस वर्मा, माध्यमिक शिक्षा परिषद के महामंत्री विवेक वर्मा, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रवि भूषण यादव, अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक कनौजिया, अटेवा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने भी विचार रखें।

इस अवसर पर एकजुट के प्रदेश आय-व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, जिला मंत्री देवराज सिंह सम्राट मिथलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह, विजय यादव, विजय प्रकाश विद्रोही ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में अशोक कनौजिया, जितेंद्र कुमार जीतू, आरके यादव, नीलम सिंह पुष्पलता सिंह, अंजना यादव, नूतन यादव, मोनिका साहू, कल्पना वर्मा, डॉ रंजना यादव, पुष्पराज, सुरेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सचिन रावत, देवी प्रसाद यादव, अश्विनी यादव, रविशंकर मिश्रा, राजीव यादव सहित लगभग 300 शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story