21 जातियों के 30 युवाओं ने ली सशस्त्र संन्यास की दीक्षा :महंत मधुराम शरण शिवा

WhatsApp Channel Join Now
21 जातियों के 30 युवाओं ने ली सशस्त्र संन्यास की दीक्षा :महंत मधुराम शरण शिवा


कानपुर,16फरवरी(हि.स.)। जनपद के अलग अलग 21 जातियों के 30 युवाओं ने सशस्त्र संन्यास की दीक्षा ली है। युवा संन्यासियों ने समर्थ हिन्दू, सशक्त हिन्दू, सशस्त्र हिन्दू के संकल्प के साथ सभी हिन्दुओं को संगठित करने का प्रण लिया है। यह जानकारी रविवार को शिवशक्ति अखाडा के प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा ने पनकी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगड़ में प्रेस वार्ता कर कही।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उनका अखाड़ा पंचायती निरंजनी अखाड़ा में शामिल हुआ है। जहां उन्हें महन्त की पदवी से सम्मानित किया गया है। हमारी सशस्त्र संन्यासी पद यात्रा पिछले साल 25 अक्टूबर को बाबा आनंदेश्वर धाम परमट कानपुर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई थी। इस यात्रा का उद्देश्य हर जिले में जाना है।

महंत ने बताया कि अब तक छह जिलों, 40 ब्लॉकों और 50 सेनापतियों के साथ 5200 धर्म योद्धाओं की भर्ती हो चुकी है। इन योद्धाओं के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठकें और शस्त्र प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो चुके हैं। ये योद्धा नवरात्रि यात्रा में शिव शक्ति अखाड़ा के बैनर तले साहस का प्रदर्शन भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि 19 फरवरी से 25 फरवरी तक वीर शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी, जिसके तहत शहर में लगभग 400 कार्यक्रमों की योजना है। महाकुंभ और महाशिवरात्रि के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story