1 मार्च से बहाल हो जाएंगी कोहरे में रद्द 30 ट्रेनें

1 मार्च से बहाल हो जाएंगी कोहरे में रद्द 30 ट्रेनें
WhatsApp Channel Join Now
1 मार्च से बहाल हो जाएंगी कोहरे में रद्द 30 ट्रेनें












मुरादाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में कोहरे के कारण रद्द की गई 30 ट्रेनें 1 मार्च से बहाल हो जाएंगी। इनमें शहीद, जनसेवा, डबल डेकर, अवध असम सहित 23 मेल एक्सप्रेस व दिल्ली-बरेली समेत सात पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली, रामनगर मुरादाबाद एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों के फेरे घटाए गए थे। इनके फेरे भी दो मार्च से बहाल कर दिए जाएंगे। इन ट्रेनों में बुकिंग करा चुके हजारों यात्रियों को रेलवे ने पूरा रिफंड दिया था। अब चलने से पहले ही इन ट्रेनों में पूर्वांचल के लिए होली के बाद तक बुकिंग फुल हो गई है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बुधवार को बताया कि कोहरे के कारण ट्रेन संख्या 14617-14618 बनमंखी- अमृतसर-बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस, 14606-14605 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14616-14615 लालकुआं-अमृतसर अमृतसर- एक्सप्रेस, 14524-14523 अंबाला-बरौनी- अंबाला एक्सप्रेस, 14308-14307 बरेली-प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। इसके अलावा 14674-1467 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 14235-14236 वाराणसी - बरेली- वाराणसी एक्सप्रेस, 14229-30 प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश- प्रयागराज एक्सप्रेस, 12583- 12584 आनंदविहार-लखनऊ आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस, 15059-15060 लालकुआं- अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, 18103-18104 अमृतसर- टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 15058-15057 आनंदविहार-गोरखपुर- आनंदविहार एक्सप्रेस, 04652-04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 12210-122109 काठगोदाम- कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15621-15622 कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस भी दो मार्च से बहाल हो जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story