बेकाबू रोडवेज बस की टक्कर से तीन छात्रों की मौत, चालक फरार
कानपुर,22 मार्च (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में बेकाबू रोडवेज बस की टक्कर से शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रहे साइकिल सवार तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसे के दौरान रोडवेज अनियंत्रित होकर बस पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों बच्चे के शव मौके से हटाया। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि कुंवरपुर गांव के तीन छात्र मनीष उर्फ गोरे लाल (18), दीपक तिवारी (19) एवं अंकुश प्रजापति (18) शुक्रवार सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए साइकिल से निकले थे। रास्ते में पीछे आई रोडवेज बस तीनों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घाटमपुर थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी पतारा ले गई।
उधर बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है और चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। खबर मिलते ही परिजन एवं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन के सहयोग से बस को बाहर निकाला गया तथा उसे थाने भेज दिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग है कि घटनास्थल पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, यहां डिवाइडर बनाया जाए। इसके साथ ही तीन मृत छात्रों के परिवार को जो भी दुर्घटना के तहत सरकारी सहायता मिलती है, मौके पर ही मुहैया कराया जाएगा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।