गोण्डा : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

गोण्डा : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
गोण्डा : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत


गोण्डा, 22 दिसम्बर (हि.स.)। छपिया थाना क्षेत्र में गौरा चौकी के गोण्डा-खोड़ारे-बभनान मार्ग में गुरुवार की देर रात को सड़क हादसा हुआ। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवक और साइकिल सवार युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कार सवार खोड़ारे के बाभन गांव निवासी इस्तखार, सुड्डू और साइकिल सवार युवक छपिया के मटियारिया गांव निवासी गोकरन के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला कि खोड़ारे से बभनान जा रही एक कार मकोईया गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के दौरान बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी। साइकिल सवार भी उनकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त कार में पांच लोग बैठे थे, जिसमें दो लोगों और साइकिल सवार युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story